Tuesday - 29 October 2024 - 10:27 AM

Corona Update : बीते दिन आये मामलों ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश भर में बीते दिन कोरोना के आये मामलों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते दिन आये मामलों ने अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 31 हजार 787 नए मामले सामने आये जिसके बाद ये आंकड़े बढ़कर 1.29 करोड़ पहुंच गया है, जबकि 802 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार सक्रीय मामलों की संख्या बढ़ रही है। ये संख्या बढ़कर  9,74,174 पहुंच गई है। वहीं बीते दिन हुई 802 मौतों के बाद ये संख्या बढ़कर 1,67,694 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही बीते दिन करीब
59,258 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये आंकड़ा 1.18 करोड़ पर पहुंच गया है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच कोविड जांच में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 7 अप्रैल तक 25,26,77,379  सैंपल की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12,37,781 सैंपल की गुरुवार को जांच की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 12 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना काफी तेजी से फ़ैल रहा है। और संक्रमण से लोगों की जान जा रही है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं।

वहीं बीते दिन देर शाम पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक ली। बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि लोगों को जागरूक करना सबसे ज्यादा जरूरी है। पीएम मोदी ने यहां संकेत दिए हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा।

महाराष्ट्र में तो कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां बीते दिन 56,286 नए मामले आये। और 376 की मौत हो गई। साथ ही 36,130 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक 32.29 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि 26.49 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं मरने वालों की संख्या बढ़कर 57,028 पर पहुंच गई है। हालांकि अभी करीब 5.21 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :  वैक्सीन को लेकर हर तरफ हाहाकार!

ये भी पढ़े : BJP ने रेप आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को बनाया जिला पंचायत का प्रत्याशी

राजधानी दिल्ली में बीते दिन 7,437 नए केस आए। 3,363 मरीज ठीक हुए और 42 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 6.98 लाख लोग पहुंच गया है। 6.98 लाख ठीक हुए हैं और 11,175 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। अभी 23,181 का इलाज चल रहा है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com