स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों एकाएक कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। शुरुआत दौर में कोरोना वायरस बेहद सुस्त था लेकिन मई के शुरुआती हफ्तों में कोरोना के मामलों में एकाएक बढ़ौतरी हो गई है।
आलम तो यह है कि अब एक दिन में करीब 4000 हजार मामले भी सामने आ रहे हैं। इस वजह से 50 हजार से ज्यादा लोग अब कोरोना वायरस की चपेट में है।
दरअसल देश के पांच राज्य ऐसे है जहां कोरोना ने अपनी जड़े मजबूत कर रखी है। इतना ही नहीं यहां पर मौते भी लगातार हो रही है। महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु जैसें शहरों में कोरोना अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है। बताया जा रहा है कि जहां भी कोरोना के मामले बढ़े है वहां पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग को लेकर कोई खास रणनीति नजर नहीं आई।
ये भी पढ़े: क्या गुजरात के कोरोना वायरस और नमस्ते ट्रम्प में कोई रिश्ता है ?
इस वजह से कोरोना ने अपना कहर बरपा डाला है। अब मौते भी तेजी होने लगी है। आलम तो यह है कि इन राज्यों की वजह से मोदी सरकार काफी टेंशन में है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना को अभी तक काबू नहीं किया जा सका है।
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना को लेकर चेताया है और उन्होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा, जो बेहद ही भयावह स्थिति हो सकती है।
कुछ आंकड़ों से समझा जा सकता है
25 अप्रैल से लेकर पांच मई तक कोरोना ने तेजी पकड़ी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौत की संख्या 10 लाख में 1.31 थी।
वहीं, अब महाराष्ट्र और गुजरात दोनों में हालात और बेकाबू हो गए और मौतों की यह संख्या पांच के पार जा पहुंची। इस वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी परेशान हो गया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना को लेकर लापरवाही दिखायी गई है।
ये भी पढ़े: T20 WORLD CUP को लेकर कल हो सकती है घोषणा
बता दें कि 11 मार्च को देश में कोरोना से एक व्यक्ति ने दम तोड़ा था। इतना ही नहीं 31 मार्च तक भी सभी चीजे कट्रोल में थी लेकिन 31 मार्च के बाद हालात और बेहद खराब हो गए। बता दें कि 31 मार्च तक करीब 50 लोगों ने कोरोना ने जान ली थी।
ये भी पढ़े: दिसंबर तक भारत में इतने बच्चों की जन्म लेने की संभावना
देखें कैसा बदला मौतों का आंकड़ा
- 30 जनवरी से 31 मार्च तक 62 दिनों में देश में सिर्फ 50 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी
- 1 से 12 अप्रैल के बीच 12 दिनों में 266 लोगों की मौत हुई है
- वहीं, 13 से 22 अप्रैल के बीच 10 दिनों में 324 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है
- 23 से 30 अप्रैल के बीच महज 6 दिनों में 513 लोगों ने अपनी जान गंवाई
- वहीं, 1 से 6 मई के बीच 6 दिन में 547 लोगों की मौत हुई है