जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस भले ही कम हो गया हो लेकिन अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है। देश के कई राज्यों में कोरोना को अच्छे से काबू कर लिया गया है।
देश में अगर कोरोना के मामलों की बात की जाये तो शनिवार को 15 हजार 906 नए मामले सामने आये हैं। हालांकि इन आंकड़ों में मणिपुर और झारखंड के मामले शामिल नहीं है।
लेकिन अब भी तीन राज्य ऐसे है जहां पर कोरोना के मामलों में अचानक से उछाल देखा जा सकता है। पश्चिम बंगाल में कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
जानाकारी के मुताबिक शनिवार को यहां पर 974 नए मामले सामने आये हैं। बीते चार दिनों में बंगाल में हर दिन 800 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यही हाल असम और हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
पश्चिम बंगाल में, इस सप्ताह कोरोना ने रफ्तार जरूर पकड़ी है। पिछले सात दिनों में, राज्य ने 5,560 नए मामलों का पता चला है। जो पिछले सात दिनों (4,329) की तुलना में 28.4 प्रतिशत ज्यादा है।
बंगाल में कोरोना के बढऩे के पीछे दुर्गा पूजा उत्सव हो सकता है। दूसरी ओर असम में पिछले सात दिनों 50.4 प्रतिशत कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। पिछले सात दिनों में 1,454 की तुलना में इस अवधि के दौरान राज्य में 2,187 नए संक्रमण दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी सात दिनों में अचानक से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है और 38.4 की प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है। यहां पर पिछले सात दिनों में 914 के मुकाबले पिछले सात दिनों में 1,265 मामले दर्ज किए।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े राहुल, कहा-हमें मार दीजिए चाहे गाड़ दीजिए…
यह भी पढ़ें : ‘लखीमपुर हिंसा के दोषी चाहे राजा हो या रंक, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी’
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 257 नए मामले सामने आए, जो 21 सितंबर को 345 मामले सामने आने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है। शनिवार को केरल ने 8,909 नए मामलों की पुष्टि हुई है
हिमाचल प्रदेश में सात दिनों की गिनती में 38.4त्न की वृद्धि देखी गई है। राज्य ने पिछले सात दिनों में 914 के मुकाबले पिछले सात दिनों में 1,265 मामले दर्ज किए।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 257 नए मामले सामने आए, जो 21 सितंबर को 345 मामले सामने आने के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है। शनिवार को केरल ने 8,909 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं महाराष्टï्र में 1,701 नए मामले सामने आए हैं जबकि तमिलनाडु में 1,140 मामले सामने आए हैं।