जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर कम होता नजर आ रहा है। हालांकि देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना की जड़े अब भी मजबूत नजर आ रही है। उनमें केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक 53.91 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना का कहर अब भी कायम है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 36 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,083 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 37,927 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं। वहीं, बीते एक दिन में 493 की कोरोना की वजह से जिंदगी खत्म हो गई।
इन मौतों में महाराष्ट्र में 179 की लोगों की जिंदगी खत्म हुई जबकि केरल में 105 लोगों की मौत हुई। हालांकि रिकवरी रेट बेहद शानदार रहा है।रिकवरी दर 97.45 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें : पुलिस का ज़ुल्म बर्दाश्त नहीं सरकार फ़ौरन गाइडलाइन जारी करे
यह भी पढ़ें : ताज़िया फाड़े जाने से नाराज़ लोगों ने घेरी कोतवाली, तनाव बढ़ा तो दरोगा हुआ लाइन हाज़िर
यह भी पढ़ें : शनिवार को साप्ताहिक बाज़ार हुआ गुलज़ार तो व्यापारियों के खिले चेहरे
- पिछले बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 36,083
- पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 37,927
- पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 493
- देश में कोरोना के अब तक कुल मामले- 3,21,92,576
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,13,76,015
- भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,85,336
- कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,31,225
- 24 घंटे में वैक्सीनेशन की संख्या- 73,50,553
- अब तक कुल वैक्सीनेशन- 54,38,46,290
- केरल में 19,451 केस
- महाराष्ट्र में 5,787 केस
- तमिलनाडु में 1,916 केस
- कर्नाटक में 1,632
- आंध्र प्रदेश में 1,535 नए मामले सामने आए हैं
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : 41 साल का सूखा खत्म, भारत ने हॉकी में जीता मेडल
यह भी पढ़े : ओलंपिक में गईं हॉकी खिलाड़ी के परिवार ने लगाया आरोप, कहा- हार से भड़के लोगों ने हमें…
यह भी पढ़े : गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए ट्विटर ने उठाया ये कदम