जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का असर आम जनजीवन के अलावा रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं पर भी पड़ा है। खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में बढ़कर 6.93% हो गई। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने से महंगाई दर बढ़ी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले जून महीने में मुद्रास्फीति 6.23% थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई महीने में 9.62% रही।
ये भी पढ़े: 15 अगस्त को पीएम Modi के नाम दर्ज होगा ये अनोखा रिकॉर्ड
ये भी पढ़े: बीजेपी नेता 5 महीने से क्यों संभाल के रखे थे MP कांग्रेस का ये ट्वीट
Retail inflation rises to 6.93 pc in July from 6.23 pc in June: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2020
जबकि जून में यह 8.72% थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर रही है। सरकार ने केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4% के स्तर पर रखने की जिम्मेदारी दी है। रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तानी प्रोड्यूसर ने लगाया म्यूजिक चोरी का आरोप
ये भी पढ़े: झारखंड के शिक्षा मंत्री ने पढ़ाई करने का फैसला क्यों लिया?