जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 से 37 और लोगों की मौत हुई है जबकि 9695 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 9695 नये मामले सामने आये है जबकि पिछले 24 घंटे में 37 मौतों के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,039 तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़े: सरकारी- निजी दफ्तरों के लिए योगी सरकार का बड़ा एक्शन
ये भी पढ़े: MP में भी कोरोना हुआ बेकाबू , सरकार ने उठाया ये कदम
प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,306 है। इनमें से 22,904 संक्रमित पृथकवास में हैं तथा 835 संक्रमित निजी अस्पतालों में और बाकी का सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को राज्य में 1.97 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि अब तक 3.63 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
प्रसाद के मुताबिक राज्य में कोविड-19 रोधी टीकों की की 81 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए और कहा कि कोविड-19 से उपचार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में शादी में जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
ये भी पढ़े: रमजान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने क्या की अपील
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद तथा सहारनपुर जिलों में प्राथमिकता के आधार पर लक्षित आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को राज्यपाल और वह स्वयं (मुख्यमंत्री) राजनीतिक दलों के अध्यक्षों तथा सदन के दलीय नेताओं के साथ, 12 अप्रैल को समस्त महापौर एवं पार्षदों के साथ तथा 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ संवाद करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि यह व्यवस्था बनायी जाए जिसके तहत लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही काम पर आएं।
उन्होंने इस सम्बन्ध में रोस्टर बनाकर उसे लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन दो लाख कोरोना नमूनों का परीक्षण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि कुल परीक्षण में एक लाख नमूने आरटीपीसीआर विधि से अवश्य किए जाएं।
ये भी पढ़े: मायावती राज में हुआ था बड़ा घोटाला ,अब चार बड़े अफसर नपे
ये भी पढ़े: यादों के आईने में लखनऊ का वो रेस्तरां जहां कभी जुटते थे दिग्गज