जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में हफ्तों बाद कमी आई है लेकिन इससे होने वाली मौतों के मामले में कोई कमी नहीं आई है।
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,81,386 नए मामले दर्ज किए गए। भारत में हफ्तों बाद एक दिन में तीन लाख से कम मामले आए हैं।
पिछले 25 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में एक दिन में कोरोना के मामले तीन लाख से कम रहे। हालांकि इस दौरान कोरोना से मरने वाली की संख्या 4,016 रही।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार 16 मई को देश में कुल 15,73,515 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,78,741 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।
वर्तमान में देश में कोरोना के कुल मामले अब 2,49,65,463 हो गए हैं जिनमें 35,16,997 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 2,74,390 लोगों ने जान गंवाई है और 2,11,74,076 लोगों ने बीमारी को मात दी है।
वहीं देश में अब तक 18,29,26,460 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन : भारत में जल्द आएगा स्पूतनिक V का लाइट वर्जन
ये भी पढ़े: भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक : WHO
ये भी पढ़े: भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन डोज का गैप बढ़ाया तो ब्रिटेन ने घटाया
भारत में कोरोना पिछले डेढ़ माह से तांडव मचाए हुए है। कोरोना का संक्रमण अब गांवों में पहुंच गया है। गांवों का आलम यह है कि यहां के लोग न तो कोरोना टेस्ट कराने को तैयार हो रहे हैं और न ही शहर अस्पताल जाने को।
गांव से विचलित करने वाली तस्वीरें आ रही है। यहां होने वाली मौतों का कोई रिकार्ड भी नहीं है। देश के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का कितना टोटा है यह हर किसी को मालूम है। ऐसे में गांवों कोरोना मरीजों का कैसे इलाज हो रहा होगा इसे आसानी से समझा जा सकता है।
ये भी पढ़े: विश्वास की खरी-खरी, कहा-सांस ही तो मांगी थी, कौन सा राफेल मांगा था
ये भी पढ़े: कब होगी GST काउंसिल की बैठक, किन मुद्दों पर होगा फैसला