Thursday - 7 November 2024 - 11:23 AM

कोरोना, SEX और बदलाव

स्पेशल डेस्क

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। लोग कोरोना से बहुत परेशान है। कोरोना ने लोगों को जिंदगी को खतरे में डाल दी है। आलम तो यह है कि कोरोना हर सेक्टर को प्रभावित कर रहा है। लोगों की सोशल लाइफ इसकी वजह से प्रभावित होती दिख रही है। इतना ही नहीं लोगों की सेक्स लाइफ में काफी गहरा बदलाव आया है।

लोग अपने डॉक्टरों से कोरोना काल में सेक्स लाइफ को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। डॉ. महिन्द्र वत्स और डॉ. प्रकाश कोठारी से लोग कोरोना काल में अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे और जानना चाहा है कि कोरोना के खतरे के बीच कैसे सेक्स लाइफ इनज्वॉय करे।

कुछ महिलाओं ने डॉक्टर से पूछा कि उनके पति का दूसरे महिलाओं से चक्कर चल रहा है लेकिन लॉकडाउन के दौरान वो घर पर रहता है और रोज-रोज मुझसे सेक्स करना दबाव बनाता है। हालांकि शराब के नशे में एक बार उससे संबंध बना लेकिन मैं उसके कोई संबंध नहीं रखना चाहती है।

महिला के इस सवाल पर डॉक्टर का कहना था कि सेक्स दोनों की सहमति से होता है। मैं समझता हूं कि यह बहुत मुश्किल स्थिति है और आप अपने बच्चों की खातिर वैवाहिक जिंदगी में रह रहे हैं। हालांकि, ऐसी स्थिति में जैसा वह चाहता है, उसे वैसा करने का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता।

यह भी पढ़ें : आखिर बॉबी के बाद 11 साल तक फिल्मों से क्यों दूर रही डिम्पल कपाड़िया

यह भी पढ़ें : अपनी वेब सीरीज को लेकर बुरी फंसी एकता कपूर

एक पुरुष ने डॉक्टर से पूछा कि उसकी शादी को 11 साल हो गए है और वो दूसरी महिला से उनका अफेयर है। अपनी पत्नी के साथ परिवार के कारण रिश्ता चला रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान कुछ दिन पहले हमारे बीच संबंध बने और अब वह फिर से इसके लिए मुझे हिंट दे रही है, लेकिन मैं अपनी girlfriend को धोखा नहीं देना चाहता। साथ ही मैं सेक्स को भी तरस रहा हूं। समझ नहीं आ रहा क्या करूं?

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड में मकान मालिक और किरायेदार का रिश्ता खूब चमका

यह भी पढ़ें कौन है जसलीन : जिसकी आवाज सुनते ही सभी हो जाते हैं अलर्ट

इसके बदल में डॉक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि लॉकडाउन हो या लॉकडाउन नहीं हो, यह बिल्कुल आदर्श स्थिति नहीं है। पत्नी को भी लगता होगा कि कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। अपनी पत्नी के साथ ईमानदार रहें। आप दोनों हाथों में लड्डू लेकर नहीं चल सकते।

कुछ लोगों ने कोरोना कॉल में सेक्स को लेकर भी सवाल पूछा है। इस पर डॉक्टर ने कहा कि अगर किसी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हो या किसी को फ्लू (बुखार, सर्दी, खांसी) जैसे लक्षण हों तो जब तक यह परेशानी दूर न हो जाए, तब तक सेक्स से दूरी बनाए रखना बेहतर होगा।

डॉक्टर ने आगे कहा कि पूर्वज सेक्स करने से पहले गर्मियों में भी गुनगुने पानी से स्नान करते थे ताकि बदन पर कीटाणु या बदबू मौजूद न रहे। साथ ही गुनगुने पानी से थकान कम हो जाती है और ताजगी भी आ जाती है। इन सभी बातों को अपनाने से दोनों पार्टनर के बीच करीबी बढ़ेगी। आनंद में इजाफा भी होगा।

एक व्यक्ति ने पूछा है कि वो कई बार मास्टरबेशन करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद से अब सप्ताह में मुश्किल से एक बार कर पा रहा है।

इसपर डॉक्टर ने कहा कि मैस्टरबेशन या सेक्स आप रोजाना करें, हफ्ते में एक बार करें या महीने में एक बार, इससे फर्क नहीं पड़ता। आप शारीरिक रूप से आप पूरी फिट हैं।

मैस्टरबेशन या सेक्स कितना करते हैं, इसकी गिनती जरूरी नहीं है बल्कि ठीक से कर सकते हैं कि नहीं, यह जानना जरूरी है। दोनों ही चीजों के लिए सबसे जरूरी है: शख्स में ख्वाहिश होना। सही ख्वाहिश होगी तो सही उत्तेजना आएगी और उत्तेजना होगी तभी क्लाइमैक्स पर पहुंच सकेंगे। कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना काल में लोगों की सेक्स लाइफ में कई बदलाव आया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com