प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराये गए पत्रकारों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। 80 पत्रकारों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। तीन पत्रकारों की रिपोर्ट आना बाकी है। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कोरोना टेस्ट का आदेश दिया था। 83 पत्रकारों ने कोरोना टेस्ट कराया था। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद 1507 हो गई है। इनमें से 187 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का शिकार लोगों की संख्या में स्वस्थ्य होने वाली संख्या लगातार बढ़ रही है। तब्लीगी जमात या उनके सम्पर्क में आने वालों के सम्पर्क में आने से 938 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि इस बीमारी से डरने की नहीं सावधान रहने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि लोगों के मास्क लगाने की वजह से इस महामारी से लड़ना आसान हुआ है। प्रमुख सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न प्रयोगशालाओं में कल 3955 नामूनोंम की जांच की गई। यह जांच अपने आप में रिकार्ड है।