जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों सामने आए है। इसके साथ ही 3,95,048 लोग कोरोना की चपेट में जबकि 12,948 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं शनिवार को 375 लोगों ने कोरोना की वजह से मौत होने की सूचना है।
उधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिकवरी रेट को लेकर कहा है कि देश में 54.13 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 2,13,830 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 9,120 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि देश में लगाातार कोरोना बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि भारत में नौंवे दिन 10 हजार से अधिक कोरोना की चपेट में है।
ये भी पढ़े : तो क्या चीन-भारत तनाव से पहले सुरक्षित थे चाइनीज ऐप?
ये भी पढ़े : कोरोना काल में पर्यटन उद्योग का हाल
इन जगहों पर बढ़ गया कोरोना
कोरोना ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली है। बात अगर 20 जून की जाये तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली है।
ये भी पढ़े : भारतीय सैनिकों की हिरासत को लेकर चीन क्यों बोल रहा झूठ
20 जून को क्या रहा मौत का आंकड़ा
- कोरोना के चलते शुक्रवार सुबह तक 375 लोगों दम तोड़ा है
- महाराष्ट्र में 142 लोगों की मौत हुई
- दिल्ली में 66 लोगों ने दम तोड़ा है
- तमिलनाडु में 41 लोगों की जान गई
- गुजरात में 27 लोगों की मौत हुई
- यूपी में 23 लोगों की मौत हुई
- पश्चिम बंगाल में 11 लोगों की जान गई
- 10-10 की राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा में
- नौ-नौ लोगों की मध्य प्रदेश और पंजाब में
- छह की बिहार में
- चार-चार की आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में
- तीन लोगों की मौत तेलंगाना में हुई
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित चौथा देश है, अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में बुरी तरह प्रभावित देशों में भारत आठवें स्थान पर है…