जुबिली न्यूज डेस्क
ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चिंता बढ़ गई है। बुधवार को तो ब्रिटेन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए।
बुधवार को यहां कोरोना के 78,610 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन में आए संक्रमण के अब तक के अधिकतम मामले हैं।
इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को एक दिन में अधिकतम 68,053 मामले दर्ज किए गए थे। यह वह दौर था जब ब्रिटेन में तालाबंदी लागू थी।
्रमुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर क्रिस व्हिटी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में स्थिति इससे कहीं अधिक खराब हो सकती है और यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
यह भी पढ़ें : इंद्राणी मुखर्जी का दावा- जिंदा है शीना बोरा
यह भी पढ़ें : कौन झूठ बोल रहा है- BCCI या फिर विराट कोहली ?
यह भी पढ़ें : PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई
उन्होंने क्रिसमस के संदर्भ में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सतर्क रहने को भी कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी प्राथमिकता चुननी चाहिए।
प्रो. व्हिटी के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह बहुत जरूरी था कि हर किसी को बूस्टर लगे।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ इलाकों में दो दिन से भी कम समय में संक्रमण के मामले दोगुने हो जा रहे थे। उन्होंने अस्पतालों में बेड की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई है।
प्रो. व्हिट्टी ने कहा कि देश दो अलग-अलग महामारियों का सामना कर रहा, एक “बहुत तेजी से फैल रहे” ओमिक्रॉन वेरिएंट का और दूसरा डेल्टा वेरिएंट का।
यह भी पढ़ें : बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल होगी
यह भी पढ़ें : चुनाव सुधारों को लेकर एक अहम फैसला, Aadhaar से जुड़ेगा वोटर कार्ड
यह भी पढ़ें : पंजाब : किसानों का ऐलान, टोल टैक्स घटने तक नहीं होगी घर वापसी
उन्होंने कहा कि मुझे डर है लेकिन हम सच्चाई से मुंह नहीं फेर सकते हैं और यह सच है कि आने वाले कुछ हफ्तों में रिकॉर्ड टूट सकते हैं क्योंकि संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है।