Thursday - 31 October 2024 - 2:56 PM

हैदराबाद के बाद अब लायन सफारी तक पहुंचा कोरोना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। हैदराबाद चिड़ियाघर में शेरों के कोरोना संक्रमण मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लायन सफारी में एक शेरनी जेनिफर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के संयुक्त निदेशक डा. केपी सिंह ने शेरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि करते हुए बताया कि इटावा लायन सफारी से शेर- शेरनियों के नमूने भेजे गये थे।

इनमें से एक नमूना पॉजिटिव है जबकि एक संदिग्ध है। बाकी की रिपोर्ट निगेटिव है। सफारी में दो शेरनियों के बीमार होने के बाद आठ शेरों सहित सभी के नमूने जांच के लिए बरेली भेज गए थे।

ये भी पढ़े:CM योगी के ‘मिशन ऑक्सीजन’ को मिलेगी और धार, लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर

ये भी पढ़े: UP : क्या लोग नदी में प्रवाहित कर रहे कोरोना से मरने वालों के शव

इटावा लायन सफारी में शेरनी जेनिफर व गौरी के बीमार होने पर दोनों को सफारी पार्क के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज किया जा रहा है। सफारी में अलटर के साथ-साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। जानवरों के पास जाने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

साथ- साथ सभी कर्मचारियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कराई जा रही है। आइवीआरआई की बीएसएल-3 लैब में आरटी-पीसीआर जांच में एक शेरनी जेनिफर कोरोना संक्रमित मिली है। वहीं दूसरी बीमार शेरनी गौरी का भी सैंपल संदिग्ध है। इसकी रिपोर्ट इटावा लायन सफारी के साथ शासन को भेज दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना गुजरात के जूनागढ़ में बवेसियोसिस संक्रमण से 23 शेरों की मौत को लेकर इटावा सफारी पार्क हाई अलर्ट पर है। तब इटावा लॉयन सफारी में मौजूद सभी 16 शेर शेरनी और शावकों की टेस्टिंग कराने का कराई गई थी।

सफारी के वन्यजीवों के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं है। कोरोना संक्रमण को लेकर सीजेडए तथा शासन की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं उनका पूरा पालन किया जा रहा है। सफारी के मुख्य गेट पर ही टायर बाथ व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था है। सफारी को वायरस प्रूफ बनाया गया है।

ये भी पढ़े:प्रधान बनते ही छककर पी शराब, फिर घर में घुसकर दिखाया रौब और

ये भी पढ़े:बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com