Sunday - 27 October 2024 - 11:36 PM

ऑफिस पहुंचा कोरोना तो CM योगी ने खुद को किया आइसोलेट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस तक कल ही कोरोना पहुंच गया है। कई कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

सीएम योगी ने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है। सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।

ये भी पढ़े: यूपी में फिर छाया कोरोना का कहर, 18 हजार से ज्यादा नए मरीज

ये भी पढ़े: कोरोना जांच करा बोले अखिलेश- सरकार ने ढिंढोरा क्यों पीटा

जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी  अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। खबर है कि कई और बड़े अधिकारी कोरोना की चपेट में आये है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

बता दें कि आज यूपी में 18021 नए मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का नया रिकॉर्ड है। सोमवार को 13685 संक्रमित मिले थे। इस तरह एक ही दिन में इनकी संख्या में 4336 का इजाफा हो गया। वहीं कोरोना के नए मामलों में अकेले 5382 तो केवल लखनऊ के ही हैं।

ये भी पढ़े: साहेबान! जनता कराह रही, संभालो नहीं तो पश्चाताप भी नहीं कर पाओगे

ये भी पढ़े:कोरोना जांच के पीछे का ये हैं सच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com