जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक डॉक्टर ने सैकड़ों लोगों के होश उड़ा दिए हैं. भोपाल के जे.पी. अस्पताल के इस डॉक्टर और उसकी पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इस डॉक्टर ने 11 नवम्बर से 13 नवम्बर के बीच डेढ़ सौ से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की थी. सोनोग्राफी वाले कमरे को सील करने के साथ ही सभी ऐसी महिलाओं से कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है जिन्होंने इस डॉक्टर से सोनोग्राफी कराई है.
मध्य प्रदेश में अचानक से फिर कोरोना मरीजों के बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद और ग्वालियर में कोरोना के नये मरीज़ मिले हैं.
पता चला है कि जे.पी. अस्पताल के डॉक्टर को अपनी तबियत ठीक नहीं लगी तो उन्होंने 13 नवम्बर को अपना और अपनी पत्नी का कोरोना टेस्ट कराया. 15 नवम्बर को आई रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव आये. दोनों को एम्स में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर और उनकी पत्नी दोनों ही वैकसीनेटेड हैं. डॉक्टर की पत्नी की हालत वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बावजूद गंभीर बनी हुई है.
मध्य प्रदेश की बात करें तो इस राज्य में पचास फीसदी लोग वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुके हैं. राज्य की 91 फीसदी आबादी वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुकी है. इसके बावजूद मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी ने अचानक से जिस तरह से अपने पाँव पसारना शुरू किया है उसने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है.
यह भी पढ़ें : श्रद्धालुओं के लिए 30 नवम्बर तक करतारपुर साहिब की यात्रा में कोई बंदिश नहीं
यह भी पढ़ें : बूंदाबादी के साथ बदला मौसम का मिजाज़
यह भी पढ़ें : सपा और रालोद मिलकर लड़ेंगे चुनाव, बहुत जल्द लग जायेगी गठबंधन पर मोहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी