जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में कोरोना संक्रमण में तेज़ी से बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में कई फरियादियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया है. सभी संक्रमितों को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री का जनता दरबार तत्काल बंद कर देने की सलाह दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में छह फरियादी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जनता दरबार में खाना बनाने आये होटल मौर्या के पांच लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जनता दरबार में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के आ जाने से शासन-प्रशासन में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में सभी संक्रमितों की क्वारंटाइन किया गया. बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ओमिक्रान के खतरे के बीच मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक संक्रमण का पहुँच जाना बिहार की स्थिति को अपने आप ही स्पष्ट किये दे रहा है.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जनता दरबार तक कोरोना संक्रमितों के पहुँच जाने को चिंता की बात बताते हुए मुख्यमंत्री को राय दी है कि हालात सामान्य होने तक जनता दरबार को बंद कर दिया जाए. यह राज्य के हित में होगा.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान
यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा
यह भी पढ़ें : लिफ्ट में चार दिन तक फंसी रही महिला मरीज़ जब दरवाज़ा खुला तो…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार