जुबिली न्यूज डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना संक्रमण के मामले दोगुना हो गए हैं।
भारत में 12 ऐसे प्रदेश हैं जहां पर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ शहर भी शामिल हैं।
फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के मामले किस तरह बढ़ रहे हैं, उसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है। 18 से 24 अप्रैल के बीच 15,700 नए कोरोना के मामले सामने आए तो वहीं इससे पहले सप्ताह में 8050 नए कोरोना के केस मिले थे।
कोरोना के मामलों में 95 प्रतिशत का उछाल है जो चिंता का विषय है। यह दूसरा सप्ताह है जब कोरोना के नए केस बढ़े हैं। इससे पहले 11 सप्ताह तक कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी।
कोरोना वायरस के मामलों में आए इस उछाल की वजह ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट है या फिर इम्यूनिटी में आई कमी, यह अब तक स्पष्टï नहीं है।
हालांकि, अब तक राहत की बात यह है कि मौत के आंकड़ों में बड़ा उछाल नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : नाराज आजम ने उड़ायी है सपा की नींद, अखिलेश ने जेल भेजा दूत को लेकिन…
यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज ने फिर उगला ज़हर, पुलिस बचाने नहीं आयेगी, जिहादी आयें तो…
यह भी पढ़ें : Hanuman chalisa विवाद में नवनीत राणा को जेल में रहना होगा
12 राज्यों में बढ़ रहे केस
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक दिल्ली, हरियाणा, यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले डरा रहे थे, लेकिन पिछले सप्ताह 9 अन्य प्रदेशों ने चौथी लहर का खौफ पैदा कर दिया है। इसमें केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम शामिल है।
आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह कोरोना के मामले 48 प्रतिशत, कर्नाटक में 71 प्रतिशत, तमिलनाडु में 62 प्रतिशत, बंगाल में 66 प्रतिशत, तेलंगाना में 24 प्रतिशत, राजस्थान में 57 प्रतिशत अधिक दर्ज हुए हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इससे पहले रविवार को 2593 मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें : नो बॉल विवाद : ऋषभ-शार्दुल पर ज़ुर्माना तो सहायक कोच निलंबित
यह भी पढ़ें : इमैनुएल मैक्रो दूसरी बार बने फ्रांस के राष्ट्रपति, भारत ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : घर बैठे पता करिए आपके पीएफ खाते में है कितनी रकम