जुबली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीज बढ़ने की रफ़्तार बड़ी तेज हो गई है। सूबे में अब दस दिनों में मरीज दोगुने हो रहे हैं। जो कि चिंता का विषय है। बता दें कि जहां दस दिन पहले तक मरीज मिलने का औसत समय 12 मिनट और इससे पहले 22 अप्रैल से 1 मई में यह 15 था। वहीं अब हर 7 मिनट पर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट : भारत की संसद क्यों है मौन ?
12 से 21 मई के बीच पिछले दस दिनों में अब तक 2049 मरीज मिलने के साथ ही हर 7 मिनट में एक मरीज चिह्नित हो रहा है। जबकि 2 से 11 मई के बीच कुल 1257 मरीज मिले यानी 125 के औसत के साथ लगभग हर 12 मिनट में मरीज मिला। वहीं 22 अप्रैल से 1 मई तक के बीच दस दिन में कुल 940 मरीज मिले थे। यानी 24 घंटे में मरीजों का औसत 94 और लगभग हर 15 मिनट में एक मरीज सामने आ रहा था। हालांकि मई में तीन मिनट की और गिरावट आ गई।
मरीजों की संख्या में बढोत्तरी का कारण हैं प्रवासी
मरीजों की संख्या में बढोत्तरी का सबसे बड़ा कारण प्रवासी माने जा रहे हैं। यूपी में कोरोना संक्रमितों मामलों में 25% से ज्यादा मामले प्रवासी मजदूर से जुड़े हैं। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले दस दिनों में चिह्नित 2049 मरीजों में एक हजार से अधिक प्रवासी है।
यह भी पढ़ें : विदेश में छाई बिहार की बेटी, इवांका ट्रंप ने की तारीफ