स्पेशल डेस्क
कोरोना को रोकने के लिए मोदी सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसके लिए केंद्र राज्यों के साथ बैठक भी कर रहा है। दूसरी ओर कोरोना संकट के बीच विपक्ष भी एकजुट नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना को लेकर विपक्ष के नेताओं के बीच शुक्रवार को एक अहम बैठक होने की बात सामने आ रही है। यह बैठक तीन बजे होगी। इस बैठक में ममता के साथ-साथ उद्धव ठाकरे भी मौजूद होंगे।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत 15 राजनीतिक दलों शामिल होंगे। हालांकि इस बैठक में कांग्रेस हिस्सा होगी या नहीं इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
बैठक में मोदी सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों को चर्चा होगी। इतना ही नहीं केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। बता दें कि पीएम मोदी की बैठक में सीएम ममता ने केंद्र की कड़ी आलोचना की थी और भेदभाव का आरोप लगाया था। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे भी केंद्र को अपने निशाने पर ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें : तो राहत पैकेज का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे UP के असंगठित मजदूर !
यह भी पढ़ें : यूरोप : कमजोर हुआ कोरोना तो लॉकडाउन में ढ़ील बढ़ी
यह भी पढ़ें : चीन से अमरीकी कंपनियों की घर बुलाने की कोशिश शुरु
बैठक में केंद्र द्वारा मिल रही है राहत पैकेज को लेकर चर्चा की जा सकती है। अब देखना होगा इस बैठक में कांग्रेस भाग लेती है या नहीं। हाल के दिनों में कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेर रही है। यूपी में प्रियंका गांधी भी प्रवासी मजदूरों का मुद्दा लगातार उठा रही है।