जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीतेे 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 27,553 नए मामले सामने आए हैं और 284 लोगों की मौत हुई है।
देश में एक्टिव केस 1,22,801 है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,525 हो चुकी है।
बात अगर ओमिक्रॉन की जाये तो करीब एक महीने पहले यानी 2 दिसंबर पहला मामला दर्ज हुआ था लेकिन इसके बाद उसने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। वहीं दिल्ली में 5 दिसंबर को सामने आया था लेकिन अब यहां ओमिक्रॉन में उछाल देखी जा सकती है। साल के पहले दिन ओमिक्रॉन के कुल 1431 केस सामने आए थे लेकिन आज यही केस 1525 तक जा पहुंचे हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख 22 हजार 801 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 81 हजार 770 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 9249 रिकवरी हुईं। जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 84 हजार 561 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए नये साल पर यह बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी क़ानून की उड़ी धज्जियां, स्कूल में शराब पार्टी कर मनाया जश्न
यह भी पढ़ें : विदेशी कालीन उद्योग को टक्कर दे रहा भदोही का कालीन कारोबार
बता दे कि कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार अब सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा था ।
इस पत्र में खा गया है कि अस्पतालों में बेड्स (Hospital Beds) की संख्या बढ़ाई जाए और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक (Health Infrastructure Stock) की तुरंत समीक्षा करने की जरूत है।
इस पत्र में ऑक्सीजन को लेकर भी कहा गया है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता को देखे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने खत में लिखा है कि दुनिया में इस वक्त कोरोना मामलों में सबसे तेज उछाल देखने को मिल रहा है।