Monday - 28 October 2024 - 1:23 PM

खत्म नहीं हो रहा कोरोना, तो क्या UP में भी लग सकता है लॉकडाउन?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर से बढ़ने लगा है। पहले पंजाब में मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन लग चुका है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट हो गया। अधिकारियों को चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं। इस बाबत मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन की कोई तैयारी नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई गई। फोकस और टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में अभी लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू पर विचार नहीं किया जा रहा है। होली में बाहर से आने वालों की टेस्टिंग होगी।

ये भी पढ़े: तो क्या इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए बनेगा नया बैंक

ये भी पढ़े: बैंकों के निजीकरण पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

corona is not ending will up lockdown again health minister gave answer

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में पुन: तेजी से वृद्धि हो रही है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिलों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पूरी तरह सक्रिय रहें।

यूपी सरकार ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश में अलग से फोकस सैम्पलिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान 27 मार्च तक चलेगा। सरकार ने इसके लिए बकायदा डेटवाइज कैलेण्डर भी जारी कर दिया है जिसके तहत अलग- अलग तिथियों में अलग वर्ग के लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे।

ये भी पढ़े:वसीम रिजवी के ये हैं विवादित बयान जिस पर पहले मचा था बवाल

ये भी पढ़े: शॉपिंग कर साथ खाना खाया फिर कर दी पत्नी की हत्या और थाने पहुंचकर कबूला जुर्म

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com