जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,06,064 नए मामले सामने आये हैं, जो पिछले दिन आए आंकड़ों की तुलना में 27 हजार 469 कम हैं।
वहीं इस अवधि में कोरोना के कारण 439 लोगों की जान गयी है वहीं 2,43,495 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।
देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गयी है जबकि रोजाना की पॉजीटिविटी दर 20.75 प्रतिशत है।
वहीं पूरे देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन जारी है। अब तक 162.26 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना की मार से कौन हुआ बेहाल व मालामाल ? जानिए इस रिपोर्ट में
यह भी पढ़ें : … तो यह लड़की आपको दे सकती है सवा दो लाख रुपये की नौकरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 162.73 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक मुहैया कराई जा चुकी है। इनके पास अभी भी 13.83 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल होना बाकी है।
कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर ओमिक्रॉन वैरिएंट
स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था INSACOG की स्टडी के अनुसार, कम्युनिटी ट्रांसमिशन कई महानगरों में प्रभावी हो गया है और कई शहरों में संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसके साथ ही अब यह भी बताया गया है कि ओमिक्रॉन का संक्रामक सब-वेरिएंट BA2 भी देश में मिला है। रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है और यहां पर तेजी से मामले सामने आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Omicron की वजह से New Zealand की PM को टालनी पड़ी अपनी शादी
यह भी पढ़ें : UP : अदिति सिंह ने प्रियंका गांधी को यहां से चुनाव लड़ने की दी चुनौती
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया-किन लोगों को है ओमिक्रॉन वेरिएंट से मौत का खतरा