जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में 4 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से जान चली गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 3,10,580 नए मामले आए तो वहीं इससे 4,075 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि नए मरीजों की संख्या के मुकाबले ठीक होने वालों की तादात अधिक होने की वजह से एक्टिव केसों में कमी आई है। बीते 24 घंटे में 3,62,367 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
एक दिन पहले भारत में 3,26,098 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना के मामले में कमी आने के पीछे लॉकडाउन को माना जा रहा है।
देश में अभी तक 31.3 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है तो 18 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं।
असम में संक्रमण के 5,347 नए मामले
शनिवार को असम में कोरोना संक्रमण के 5,347 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,24,979 हो गई, जबकि 63 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 2,123 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में कामरूप (मेट्रो) से 1,012, कामरूप (ग्रामीण) से 424, नगांव से 343 और सोनितपुर से 291 मामले सामने आए।
ये भी पढ़े: भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक : WHO
ये भी पढ़े: भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन डोज का गैप बढ़ाया तो ब्रिटेन ने घटाया
ये भी पढ़े: चक्रवाती तूफान ‘टोकटे’ को लेकर मौसम विभाग ने किया आगाह
बिहार में 73 कोरोना मरीजों की मौत
शनिवार को बिहार में कोरोना संक्रमण से 73 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,743 हो गई।
कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने कहा कि प्रदेश में हालात तेजी से सुधर रहे हैं और मात्र 10 दिन में ही संक्रमण की दर में आधे से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े: गंगा में बहते शवों को लेकर लालू यादव ने क्या कहा?
ये भी पढ़े: दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरु, कोरोना मरीजों को दो…
ये भी पढ़े: ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसी ने मां गंगा को रुलाया है’
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार राज्य में संक्रमण की दर 10 दिन पहले 14.04 फीसदी थी जोकि अब मात्र 6.7 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 1.10 लाख नमूनों की जांच की गई, जिनमें केवल 7,336 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
बिहार में अब तक संक्रमण के करीब 6.45 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5.58 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 82,486 मरीज उपचाराधीन हैं।