Thursday - 7 November 2024 - 11:18 AM

कोरोना : भारत में 24 घंटे में मिले 4 लाख से अधिक मामले

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। हर दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। फिलहाल भारत दुनिया का ऐसा पहला देश बन गया है, जहां एक दिन में कोरोना के 4 लाख से अधिक पॉजिटिव मामले मिले हैं।

भारत में शुक्रवार को कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4 लाख 2110 मामले सामने आए। अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 91 लाख 57 हजार 094 हो गई। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32 लाख पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से शुक्रवार को 3522 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक कोरोना की वजह से 2,11,836 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

ये भी पढ़े: जस्टिस चंद्रचूड़ ने भरी अदालत में कहा, हमें भी आ रही हैं लोगों के रोने की आवाजें

ये भी पढ़े: अब अमेरिका ने भी भारत से यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

ये भी पढ़े:  गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोरोना मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब यह बढ़कर 32,63,966 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है। वहीं कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है।

भारत तें अब तक 1,56,73,003 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि, मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

फिलहाल पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से देश में 3521 और लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 828, दिल्ली में 375, उत्तर प्रदेश में 332, कर्नाटक में 217, छत्तीसगढ़ में 269, गुजरात में 173, राजस्थान में 155, झारखंड में 120, पंजाब में 113 और तमिलनाडु में 113 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

ये भी पढ़े:  बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर 

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,11,835 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 68,813, दिल्ली में 16,148, कर्नाटक में 15,523, तमिलनाडु में 14,046, उत्तर प्रदेश में 12,570, पश्चिम बंगाल में 11,344, पंजाब में 9022 और छत्तीसगढ़ में 8581 लोगों की मौत हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com