Saturday - 2 November 2024 - 7:25 PM

कोरोना: देश में बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, 281 की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले काफी दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देख जा रहा है। किसी दिन मामले घटते हैं तो दूसरे दिन ही बढ़ जाते हैं, जिसकी वजह से डर की स्थिति बनी हुई है।

शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 35,662 नये मामले मिले हैं, तो वहीं इस दौरान 281 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। ये आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले अधिक है।

हालांकि इस अवधि में कुल 33,798 लोगों ने कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में कोरोना के कुल 3,40,639 मामले एक्टिव हैं।

यह भी पढ़ें : PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…

यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स

यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज

केरल में कोरोना अभी भी कंट्रोल से बाहर है। केरल में कोरोना का दैनिक आंकड़ा 23 हजार के ऊपर बना हुआ है। दक्षिण के राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढऩे से कोविड के सक्रिय मामले घटे हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65 फीसदी है। वहीं कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत केस सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें : डीएम और ईवीएम दोनों से सावधान रहने की ज़रूरत 

यह भी पढ़ें : Video: मशहूर मॉडल ट्रैफिक के बीच सड़क पर करने लगी ये हरकत

यह भी पढ़ें : जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म, नहीं घटेंगे पेट्रोल डीज़ल के दाम

कोरोना की मार से आहत केरल में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 23,260 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 131 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले बढ़कर 44,69,488 हो गए और मृतकों की संख्या 23,296 पर पहुंच गई।

शुक्रवार को हुआ दो करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन

17 सितंबर यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में जमकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। शुक्रवार को वैक्सीनेशन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। लाभार्थियों की संख्या मिनटों में बदलती नजर आई। देशभर में दो करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com