जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले कम आ रहे हैं लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैें।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,52,734 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं इस दौरान कुल 3,128 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
वहीं इलाज के बाद ठीक होने पर 2,38,022 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। पिछले पचास दिनों में आज जो आंकड़ा सामने आया है वह सबसे कम है।
पिछले 20 दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। इससे दूसरी लहर पर काबू पाने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। नए मामलों में भी कमी और रिकवरी ज्यादा होने के चलते एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आई है।
फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 20,26,092 हैं। बीते एक दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या में 88,416 की कमी आई है।
यह भी पढ़ें : सुशील की मुश्किलें बढ़ी, चार दिन के लिए और बढ़ाई गई पुलिस रिमांड
यह भी पढ़ें : अनाथ बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, बालिग होने तक मदद देगी यूपी सरकार
पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना से 2,38,022 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,56,92,342 हो गया है। ऐसा लगातार 18वें दिन हुआ है, जब रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए केसों के मुकाबले ज्यादा है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqwfbRz @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/OGECtMdSgF
— ICMR (@ICMRDELHI) May 31, 2021
भारत में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 91.60 फीसदी हो गया है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 9.04 प्रतिशत रह गया है। अब डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 9.07 पर्सेंट ही रह गया है। बीते एक सप्ताह से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम पर बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंड़ों से जाहिर है कि देश में संक्रमण मामलों में तो कमी आ रही है लेकिन मौतों की संख्या थमती नजर नहीं आ रही है।
आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,83,135 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये