जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,154 नए मामले आए हैं तो वहीं देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 82,402 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ इसकी संख्या बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गई है।
देश में एक दिन में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई। वहीं, 268 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है।
देश में अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 961 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।
बुधवार के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में 71 हजार से अधिक जांच के बावजूद संक्रमण दर 1.29 फीसदी तक पहुंच गई है, यह एक दिन पहले ही 0.68 फीसदी थी।
यानी संक्रमण दर में लगभग दोगुना उछाल आया है। सात महीनों में पहली बार करीब एक हजार संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो हजार का आंकड़ा पार कर 2191 तक पहुंच गई, जबकि महज चार दिन पहले यह एक हजार से कम थी।
यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’
दिल्ली में 38 फीसदी नमूनों में ओमिक्रॉन
दिल्ली में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। 21 से 28 दिसंबर के बीच हुई जीनोम सीक्वेंसिंग जांच में 38 फीसदी लोगों में ओमिक्रॉन पाया गया है।
यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वालों में ओमिक्रॉन अधिक पाया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं।
महाराष्ट्र में हर दिन पांच गुना बढ़ोतरी
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, कोरोना के सक्रिय मरीजो की संख्या हर रोज पांच गुना बढ़ रही है। मुंबई में संक्रमण दर 4.1 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। अगर ये पांच प्रतिशत के ऊपर गया तो सख्त पाबंदियां लगाना हमारी मजबूरी हो जाएगी।