Friday - 1 November 2024 - 2:41 PM

लॉकडाउन के बीच महाबलेश्वर ट्रिप पर जाने वाले वधावन ब्रदर्स समेत 23 लोगों पर FIR

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश कराह रहा है। लेकिन इस वायरस की सबसे ज्‍यादा मार महाराष्‍ट्र पर पड़ी है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1300 का आंकड़ा पार का चुका है। वहीं 97 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की तरह महाराष्‍ट्र में भी लॉक डाउन लागू है और कई इलाकों को सील कर दिया गया है।

इस बीच प्रदेश में वीवीआईपी ट्रीटमेंट का मामला बढ़ता जा रहा है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन समेत 23 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन पर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने कपिल और धीरज वधावन पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 34 और डिजास्टर मैनेजमेंट व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कपिल और धीरज के अलावा 21 और लोग शामिल हैं, जो महाबलेश्वर गए थे। इस बीच जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने जानकारी दी कि है कि वधावन परिवार पहली बार महाबलेश्वर नहीं गया है।

दोनों जांच एजेंसियों ने बताया कि कपिल और धीरज वधावन अपने परिवार के साथ मार्च में भी महाबलेश्वर गए थे। इसी दौरान ईडी और सीबीआई ने वधावन ब्रदर्स को कई समन भेजे थे। उनसे यस बैंक की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। इस दौरान कोरोना वायरस का बहाना बनाकर दोनों जांच में शामिल नहीं हुए।

बता दें कि DHFL के प्रमोटर वधावन बंधु महाबलेश्वर घूमने गए थे, यहां उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ सहायक भी थे। जब वो महाबलेश्वर में मौजूद अपने बंगले पर पहुंचे, तो वहां आस-पास के लोगों ने उनके आने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सभी को क्वारनटीन में ले लिया और लॉकडाउन उल्लंघन का केस भी दर्ज किया गया।

इस बीच जांच में पता लगा कि वधावन बंधु सरकार की तरफ से ही इजाजत मिलने के बाद महाबलेश्वर घूमने के लिए गए थे। पुलिस को वधावन बंधुओं ने एक चिट्ठी दिखाई थी। ये चिट्ठी महाराष्ट्र के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) अमिताभ गुप्ता की थी, जो 8 अप्रैल को जारी की गई थी। इसके बाद अमिताभ गुप्ता को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है।

इसके बाद  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृह विभाग के विशेष सचिव और एडिशनल डीजीपी अमिताभ गुप्ता को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर के जरिए दी।

उन्होंने लिखा- माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी के साथ चर्चा के बाद श्री अमिताभ गुप्ता, प्रधान सचिव (विशेष) को जांच होने तक तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com