- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 27 हजार 892
- देश में कोरोना वायरस से अबतक 872 लोगों की मौत
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27892 हो गई है। इनमें से 20835 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6184 लोग ठीक भी हुए हैं।
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 11 बजे बैठक करेंगे। कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ये चौथी मीटिंग होगी। बैठक में कोरोना की आगे की रणनीति पर बात हो सकती है। साथ ही तीन मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने पर भी सबकी राय ली जाएगी।
महाराष्ट्र में आठ हजार का आंकड़ा पार
जाहिर है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में 440 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत भी हो गई है। मुंबई में यह संख्या बढ़कर 5,407 हो गई है। जबकि पूरे महाराष्ट्र में कोरोना केस की संख्या 8068 पहुंच गई है।
दिल्ली में कल एक भी मौत नहीं
कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य दिल्ली है लेकिन कल का दिन दिल्ली के लिए कुछ राहत लेकर आया। हालांकि दिल्ली में कल कोरोना के 293 नए मामले सामने है, जिससे राजधानी में कोरोना केस की संख्या बढ़कर तीन हजार के करीब यानी 2918 पर पहुंच गई। अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 8 लोग ठीक हुए. और पिछले चौबीस घंटों में एक भी मौत नहीं हुई है।