Friday - 25 October 2024 - 9:11 PM

कोरोना live : 24 घंटे में 6566 मरीज बढ़े, अब तक 4531 लोगों ने गंवाई जान

  •  मरीजों और कोरोना से मौत की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे
  • पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
  • देश में पिछले 24 घंटे में 194 मरीजों की मौत
  • संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार से ज्यादा हुई

न्यूज डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 6566 कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई और 194 मरीजों की मौत हो गई।

देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार से ज्यादा हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1 लाख 58 हजार 333 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 4531 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 67,692 लोग ठीक भी हुए हैं।  मरीजों और कोरोना से मौत की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल प्रदेश : पीपीई घोटाले की जांच के बीच बीजेपी अध्यक्ष का इस्तीफा

यह भी पढ़ें :  रूपाणी सरकार को गुजरात हाईकोर्ट ने क्लीन चिट देने से किया इनकार

यह भी पढ़ें :   -5 फीसदी रहेगी इस साल भारत की आर्थिक विकास दर

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीडि़तों की संख्या 57 हजार के करीब है। वहीं, 24 घंटे में 105 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1897 हो गई है। राज्य में पिछले आठ दिनों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।

दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां एक दिन में अब अब तक के 817 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीडि़तों का आंकड़ा 18 हजार 545 पर पहुंच गया। तीसरे नंबर पर 15 हजार से ज्यादा केसों के साथ दिल्ली है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। चौथे नंबर पर गुजरात की 938 और तीसरे नंबर पर दिल्ली की 303 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में 136 लोगों की ही जान गई है।

किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 1897, गुजरात में 938, मध्य प्रदेश में 313, दिल्ली में 303, तमिलनाडु में 133, तेलंगाना में 63, आंध्र प्रदेश में 58, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 182, पंजाब में 40, पश्चिम बंगाल में 289, राजस्थान में 173, जम्मू-कश्मीर में 26, हरियाणा में 18, केरल में 7, झारखंड में 4, बिहार में 15, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, ओडिशा में 7 और मेघालय में एक मौत हुई है।

यह भी पढ़ें :  रूपाणी सरकार से क्यों खफा हैं गुजरात हाईकोर्ट? 

यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार कितनी गम्भीर है? जरा इन तस्वीरों पर गौर करें  

यह भी पढ़ें :   लॉकडाउन इफेक्ट : भारत में 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा उबर

26 दिनों में 3543 श्रमिक ट्रेनों से 48 लाख यात्री पहुंचे घर

भारतीय रेल 27 मई तक 3543 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर चुकी है। इस दौरान 26 दिनों में 48 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है। रेलवे के अनुसार इस दौरान यात्रियों के बीच 78 लाख भोजन के पैकेट और 1.10 करोड़ पानी की बोतलें बांटी गई है। 26 मई को 255 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई।

3543 ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनों को पांच राज्यों से चलाया गया। इनमें गुजरात से 946, महाराष्ट्र से 677, पंजाब से 377, यूपी से 243 और बिहार से 215 ट्रेनों को चलाया गया। इधर जिन पांच राज्यों में ट्रेनें सबसे ज्यादा पहुंचीं, उनमें उत्तर प्रदेश में 1392, बिहार में 1123, झारखंड में 156, मध्यप्रदेश में 119 और ओडिशा में 123 ट्रेनें शामिल हैं।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के अलावा रेलवे हर दिन दिल्ली से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 12 जून से लगातार 15 जोड़े स्पेशल ट्रेन भी चला रही है, जबकि 1 जून से रेलवे 200 अतिरिक्त एसी और नॉन एसी ट्रेनें चलाने जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  इंडिया बुल्स ने अपने 2000 कर्मचारियों को वाट्सएप कॉल द्वारा नौकरी से निकाला

ये भी पढ़े: क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ? 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com