- देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
- रिकवरी रेट 97.46 फीसदी है
- एक्टिव केस 1.20 फीसदी हैं
- कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना को काबू कर लिया गया हो लेकिन अब भी कई राज्यों में कोरोना की जड़े काफी मजबूत है। हालांकि पूरे देश में अब कोरोना के मामले 40 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह-सुबह कोरोना को लेकर अपडेट देता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक बार फिर कोरोना अपडेट देते हुए बताया है कि पछले 24 घंटों में 38,667 नए कोरोना केस आए और 478 लोगों की जिंदगी कोरोना की वजह से चली गई है।
बता दें कि कल 40,120 केस सामने आए थे। दूसरी ओर अच्छी बात यह है कि 24 घंटे में 35,743 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए है। वहीं कुछ राज्यों में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़े : अब अमेरिका में लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज
यह भी पढ़े : अच्छी खबर : अब जांच के समय ही पता चल जायेगा कि कितना गंभीर है कोरोना संक्रमण
उनमें केरल सबसे आगे नजर आ रहा है। केरल में शुक्रवार को कोविड के 20,452 नए मामले सामने आए और 114 मौतें हुई। ऐसे में केरल में अब 36 लाख 52 हजार 90 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े : कश्मीर में बीजेपी नेता के घर पर आतंकी हमला, 2 साल के मासूम की मौत
इसके साथ केरल में अब मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई। हालांकि शुक्रवार को केरल में 16,856 लोग इस बीमारी को हराकर अपने घर लौट गए है। ऐसे में वहां पर ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख 53 हजार 174 पहुंच गई है।
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 21 लाख 56 हजार 493
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 13 लाख 38 हजार 88
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 87 हजार 673
- कुल मौत- चार लाख 30 हजार 732
- कुल टीकाकरण- 53 करोड़ 61 लाख 89 हजार डोज दी गई