जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के राजभवन से कोरोना बाहर निकलने को तैयार नहीं है. पिछले एक महीने में राजभवन में 25 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 25 मई को पहली बार भोपाल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राजभवन में छह कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन के स्टाफ क्वार्टर को कन्टेन्मेंट जोन घोषित किया था.
आज 25 जून को राजभवन में तीसरी बार चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कल 24 मई को राजभवन के 12 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राजभवन में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.
गृह विभाग के अनुसार विभागीय अधिकारियों की मानीटरिंग में यह बात सामने आयी थी कि एक सुरक्षाकर्मी की लापरवाही की वजह से ही राजभवन परिसर में कोरोना का संक्रमण फैला. इस एक सुरक्षाकर्मी की लापरवाही की वजह से 15 अन्य सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो गए. जांच में पता चला है कि एक सुरक्षाकर्मी को 16 जून को बुखार आया था. 17 जून को उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया लेकिन सैम्पल जाने के बाद भी उसने खुद को होम आइसोलेट नहीं किया. वह 21 जून तक लगातार राजभवन में ड्यूटी करता रहा. 22 को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कम्प मच गया. इसी के बाद दूसरे सुरक्षाकर्मियों की जांच शुरू हुई. जांच में 12 अन्य सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाए गए.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव जीतना है तो रेड ज़ोन को ग्रीन ज़ोन में बदलें
यह भी पढ़ें : ‘मध्य प्रदेश में कोरोना इंफेक्शन की ग्रोथ रेट सबसे कम’
यह भी पढ़ें : कोविड-19 संकटकाल में महिला समूहों ने बनाई नई पहचान
यह भी पढ़ें : भारत की सीमा पर नेपाल बना रहा है सड़क और हैलीपैड
राजभवन में 25 लोगों के संक्रमित होने के बाद गृह विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. राजभवन ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि राजभवन में नई कम्पनी भेजी जाये ताकि राजभवन की सुरक्षा प्रभावित न हो.