जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण का घटना जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में 19,968 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 673 मरीजों की मौत हुई। वहीं इस अवधि में 48,847 मरीज ठीक भी हुए।
अब तक कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 4,20,86,383 पहुंच गई। इस समय रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है। देश में इस समय कोरोना के 2,24,187 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.52% है। कोविड इंफेक्शन से अब तक 5,11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल
जहां तक पॉजिटिविटी रेट की बात की जाये तो ये 1.68 प्रतिशत जा पहुंचा है और सप्ताहिक पॉजिटिविट रेट 2.27 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी शानदार हो गया है और 98.28 प्रतिशत जा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें : ED की कार्रवाई पर पत्रकार राना अय्यूब ने कहा- सच बोलना…
यह भी पढ़ें : उन्नाव : सपा नेता के खेत से दलित लड़की का शव बरामद, BJP और BSP ने खोला मोर्चा
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने कहा-अगर मुस्कान जैसी लड़कियां खतरे में हैं तो मैं सुरक्षा…
शनिवार को 11,87,766 कोरोना टेस्ट हुआ है , ऐसे देश में अब तक 75.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं और अब तक 175.37 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। वैक्सीनेशन काम और तेज होता नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 6,757 नए मरीज मिले जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,63,563 हो गई। राज्य में संक्रमण से 524 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 64,053 हो गई है।
इनमें से कोविड-19 से मौत के कुछ मामले पहले के हैं। पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत हुई। वहीं, 96 लोगों ने पिछले कुछ दिनों में दम तोड़ा।
कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना अब पूरी तरह से कमजोर पड़ रहा है और खात्मे की ओर बढ़ रहा है।