जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत तेज़ हो गई है। अब देश में करीब दो लाख लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है।
अब यह ज़रूरी नहीं है कि किसी संक्रमित के सम्पर्क में आने से ही यह संक्रमण होने की सम्भावना हो क्योंकि ओमिक्रान हवा में फैल चुका है। इससे बचाव का सिर्फ एक ही साधन है मास्क।
देश के कई हिस्सों में कोरोना के आंकड़े डराने वाले रहे हैं। हालांकि कल कोरोना की रफ्तार थोड़ी कमजोर पड़ती नजर आ रही थी लेकिन आज फिर केस बढ़े हुए मिले है।
देश में बीते 24 घंटे में 3,17,532 केस सामने आए हैं। जबकि 441लोगों ने दम तोड़ा है। विभिन्न राज्यों के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रात 11 बजे तक 356 लोगों ने दम तोडा है।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा
आपको बता दें कि हम जो आंकड़े बता रहे हैं उनमें पंजाब, झारखंड और त्रिपुरा के आंकड़े शामिल नहीं हैं। बुधवार की देर शाम यह आंकड़ा 3,04,416 तक पहुंच गया और यह संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कुछ राज्यों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं था।
- कर्नाटक में संक्रमण के 40,499
- तमिलनाडु में 26,981
- तेलंगाना में 3,557 नए मामले सामने आए
- केरल में 34 हजार से ज्यादा संक्रमित
जरूरी बात यह है कि कोरोना की इस लहर में पहली बार कोरोना के मामलों में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को 3,04,416 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, जो एक हफ्ते पहले की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : चीन को देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ सौंपने वाले पत्रकार की सम्पत्ति जब्त
यह भी पढ़ें : इस काल रिकार्डिंग ने 24 घंटे में ही सुलझा दिया डबल मर्डर केस