पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 2293 लोग संक्रमित
प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली. लॉक डाउन, सैनेटाइज़ेशन, इलाज के पुख्ता इंतजाम और महामारी को लगातार मानीटर करने के बावजूद देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद 37 हज़ार 336 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 2293 लोग शिकार हुए.
लॉक डाउन के ज़रिये बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के सम्पर्क में आने से रोका गया है. डॉक्टरों की लगातार कोशिशों की वजह से रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है. मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी लगातार सुधार हो रहा है. अब तक 9951 लोग इस संक्रमण से छुटकारा पाकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि देश में अब तक 1218 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत भी हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और दिल्ली में है. इनके अलावा राजस्थान और गुजरात में कोरोना से संक्रमित होने वालों की बड़ी संख्या है.