जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आज से एक महीना पूर्व कोरोना की दूसरी लहर का कहर यूपी में खूब देखने को मिल रहा था लेकिन यूपी सरकार ने समय रहते है जरूरी कदम उठाकर कोरोना को काबू करने का काम किया है।
इतना नहीं कोरोना को ब्रेक करने के लिए राज्य के कई हिस्सों में लॉकडाउन तक लगाया गया है। ऐसे में यूपी सरकार दावा कर रही है कि उसने कोरोना के मामलों को काबू कर लिया है।
प्रशासन ने दावा किया है कि कोरोना के मामलों में खासी कमी आई। उसने बताया है कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आए थे, आज सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 प्रतिशत कम है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बातचीत में इस बात का दावा किया है।
क्या है उनका दावा
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 38,055 मामले आए थे और उसकी तुलना में आज सिर्फ 6,046 मामले आए जो 84.02 प्रतिशत कम हैं।
यह भी पढ़ें : TMC छोड़ BJP में हुई थी सोनाली शामिल, अब कहा-दीदी के बिना नहीं जी पाऊंगी…
यह भी पढ़ें : IMA क्यों चाहता है योग गुरु रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करें केंद्र
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6,046 नए संक्रमितों के सापेक्ष पिछले 24 घंटे में 17,540 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर गए हैं और अब तक प्रदेश में 15,51,716 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : तहलका पत्रिका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल को रेप केस में राहत
यह भी पढ़ें : ‘टूलकिट’ विवाद में आया ट्विस्ट, पात्रा के ट्वीट को ट्विटर ने क्यों बताया ‘मेनिप्युलेटेड’
उन्होंने दावा किया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत अब 93.02 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटे में तीन लाख से अधिक जांच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। कुल मिलाकर आंकड़े यही बता रहे हैं कि यूपी में अब कोरोना को काबू कर लिया गया है।