जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में कोरोना महामारी तेज़ी से अपने पाँव पसार रही है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली है. पटना एयरपोर्ट पर जांच हुई तो पंद्रह कर्मचारी संक्रमित पाए गए. पुलिस विभाग पर भी कोरोना की ज़बरदस्त मार है. सरकारी दफ्तरों में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के बारे में जानकारी मिली है.
कोरोना संक्रमितों की तलाश में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम युद्धस्तर पर लोगों की जांच कर रही है. जांच शुरू हुई है तो हालात भयावाह नज़र आ रहे हैं. पटना हवाई अड्डे पर जांच में एसी प्लांट और पॉवर हाउस में पांच-पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले. इंडिगो के तीन और गो एयर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए.
हवाई अड्डे पर कोरोना संक्रमित मिले इन कर्मचारियों से यह स्पष्ट हो गया है कि इनके घरों तक संक्रमण पहुँच चुका है. इन कर्मचारियों के घरों में कौन-कौन संक्रमित है यह जांच के साथ-साथ पता चलता जा रहा है. कई कर्मचारियों के घरों तक जांच टीम पहुँच चुकी है और वहां पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं.
यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल
यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले
यह भी पढ़ें : कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
पटना हवाई अड्डे पर कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद से अफरा तफरी का माहौल बन गया है. संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद संक्रमित कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है. कर्मचारियों की कमी हो जाने की वजह से हवाई अड्डे का काम भी प्रभावित हुआ है. कुछ विमानों को कैंसिल भी करना पड़ा है.