जुबिली न्यूज डेस्क
जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनी थी तब तक यही कहा जा रहा था कि वैक्सीन आने के बाद ही कोरोना पर नियंत्रण हो पायेगा। अब तो दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है बावजूद इसके कोरोना नियंत्रित होता नहीं दिख रहा है।
अधिकांश देशों में कोरोना कहर बरपा रही है। बीते अप्रैल-मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब तबाही मचाई थी। इसके अलावा कई अन्य देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बांग्लादेश में आज सुबह छह बजे से 8 जुलाई की मध्यरात्री तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।
बांग्लादेश में इस बार तालाबंदी के नियम पहले के मुकाबले बहुत सख्त हैं। 21 नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं और नियमों को तोडऩे पर जेल तक की सजा का प्रावधान है।
दरअसल बांग्लादेश में नए डेल्टा वेरिएंट के कारण पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
बांग्लादेश के इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर एस एम अलमगिर के अनुसार, “अगर लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया और घर पर नहीं रहे, तो इस लहर में बांग्लादेश के लिए स्थिति भयावह हो सकती है। ये (वायरस) बहुत तेजी से फैल रहा है और पहले से अधिक लोगों की जान ले रहा है।”
यह भी पढ़ें : भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नये मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा
यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : 12+ वालों के लिए वैक्सीन तैयार, मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी
यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल अब सीधे कंपनी से नहीं खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने माना, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने जीएसटी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इसे खत्म…
वहीं बांग्लादेश में कोरोना का टीका भी लोगों को लग रहा है। यहां अभी तक 40 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज मिली है। इसके अलावा 15 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें एक डोज मिली है लेकिन भारत से सप्लाई रुक जाने के कारण दूसरी डोज कब मिलेगी, इसे लेकर संशय बना हुआ है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बांग्लादेश में अभी तक कुछ नौ लाख मामले दर्ज किए गए हैं और 14 हजार लोगों की मौत हुई है। हालांकि असल संख्या इससे ज़्यादा हो सकती है। सोमवार को रिकॉर्ड 8,364 नए मामले दर्ज किए गए। रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 119 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को मरने वालों की संख्या 112 थी।
यह भी पढ़ें : ‘दो बच्चों की नीति से मिट सकती है मुसलमानों की गरीबी’