जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में करीब 17 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। मंगलवार की तुलना में आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा नए मरीज़ मिले हैं. इस बीच एक्टिव केस की संख्या 137057 पर पहुंच गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार फिर से नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
कोरोना ने दिल्ली में एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस के 1506 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई। ये एक महीने में सबसे ज्यादा केस हैं। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई और संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 जून को दिल्ली में 1891 मामले आए थे।
इन राज्यों में हुआ इजाफा
यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर है. सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर 11.41 प्रतिशत थी जो छह महीनों में सबसे ज्यादा थी। वहीं 822 मामले आए थे और दो लोगों की जान गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 फीसदी थी। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोविड के मामले और संक्रमण दर तेज़ी से बढ़ी है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड- 19 के 1,886 नये मामले दर्ज किए गए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 80,50,171 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 1,48,110 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। राज्य में सोमवार को कोविड के 830 नये मामले आए थे और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। वहीं, मुंबई में मंगलवार को कोविड के 329 नये मामले दर्ज किए गए जबकि नासिक में 93 नये मामले आए हैं.छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 518 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें-शुभेंदु ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए अमित शाह को सौंपी TMC नेताओं की LIST