Friday - 25 October 2024 - 3:23 PM

भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 51 लाख पार

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण का मामला 51 लाख पार कर चुका है। पूरे देश में सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं, जहां एक दिन में 23,365 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना के कुल केस 11.21 लाख पर पहुंच गए हैं।

कोरोना से देश में अब तक 83 हजार से ज्यादा जानें गई हैं, वहीं अकेले महाराष्ट्र में 30 हजार 883 मौतें हो चुकी हैं। यानी देश में हुई कुल 37 फीसदी मौतें महाराष्ट्र से ही हुई हैं।

संक्रमित राज्यों में दूसरे पायदान पर आंध्र प्रदेश है। यहां एक दिन में 8835 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब पीडि़तों का आंकड़ा 5 लाख 92 हजार 760 हो गया है। तीसरे नंबर पर 5 लाख 19 हजार से ज्यादा केसों के साथ तमिलनाडु काबिज हो गया है। जबकि चौथे नंबर पर कर्नाटक में 4 लाख 84 हजार केस हैं। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 8559 मौतों के मुकाबले कर्नाटक में अभी 7536 मरीजों की मौत हो चुकी है।

फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 78 फीसदी यानी 40 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 83 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 10 लाख के पार हो चुकी है।

असम में संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख के करीब

असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना के 2394 नए मामले आए हैं, वहीं 19 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,48,969 पर पहुंच गई। इनमें करीब 1.19 लाख मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं 29,091 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब तक 511 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़े: राज्यसभा में कांग्रेस ने उठाया ‘चीन की निगरानी’ का मुद्दा

ये भी पढ़े: भारतीय कंपनियों में चीन का है एक अरब डॉलर का निवेश

ये भी पढ़े:  जमाखोरों की अब खैर नहीं, योगी ने उठाया ये कदम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए कोरोना संक्रमित

पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी, इसके बाद मैंने डॉक्टर से संपर्क किया। जांच के दौरान मेरा कोरोना टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं फिलहाल ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है।

गौरतलब है कि संसद सत्र शुरू होने से पहले जब सांसदों का टेस्ट किया गया था, जब गडकरी निगेटिव पाए गए थे, हालांकि, नागपुर में हुए टेस्ट में उन्हें संक्रमित पाया गया।

ये भी पढ़े: आखिर अमेरिकी चुनाव में हिंदू मतदाता इतने महत्वपूर्ण क्यों हो गए हैं?

ये भी पढ़े: आखिर शिवसेना क्यों कर रही जया बच्चन की तारीफ

ये भी पढ़े: एयर इंडिया को नहीं मिल रहे खरीददार, अब क्या करेगी मोदी सरकार?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com