Tuesday - 29 October 2024 - 8:36 AM

कोरोना संक्रमित महिला ने विमान के शौचालय में बिताए 5 घंटे

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी कब खत्म होगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। कोरोना की वैक्सीन, टैबलेट सब कुछ उपलब्ध होने के बाद भी कोरोना का संकट जस का तस बना हुआ है।

दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना का आतंक बना हुआ है। अमीर-गरीब कोई भी इससे नहीं बच पा रहा है। अब तो कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में दहशत देखी जा रही है।

इस सबके बीच अमेरिका में एक स्कूल शिक्षिका को पांच घंटे फ्लाइट के शौचालय में बिताना पड़ा, क्योंकि उन्हें फ्लाइट के बीच में ही पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

फ्लाइट के शौचालय में रहने का फैसला महिला का खुद का था। स्कूल शिक्षिका मारिसा फोशियो ने बताया कि मारिसा फोशियो ने बताया कि 20 दिंसबर को उन्हें शिकागो से आइसलैंड की फ्लाइट के दौरान गले में दर्द महसूस हुआ।

उनके पास रेपिड टेस्ट किट थी तो उन्होंने उसी समय अपना कोरोना टेस्ट कर लिया जो पॉजिटिव आया।

यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’

इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया और बचा हुआ सफर शौचालय में रहकर पूरा किया। इस दौरान उन्हें फ्लाइट अटेंडेंट ने खाना और ड्रिंक्स दिए।

मारिसा ने कहा, “वो पागल करने वाला अनुभव था। फ्लाइट में 150 लोग थे और मेरा सबसे बड़ा डर था कि कहीं उन्हें भी संक्रमण ना हो जाए।”

मारिसा ने आइसलैंडियर के विमान के शौचालय से टिकटॉक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने मदद करने के लिए एक फ्लाइट अटेंडेंट की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें :  इसलिए मुंबई में कल सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई रद्द

यह भी पढ़ें :  कालीचरण को रायपुर कोर्ट ने भेजा दो दिनों की POLICE कस्टडी में

उन्होंने एनबीसी से कहा, “उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि अगले पांच घंटों में मुझे जिसकी चीज की जरूरत हो वो जरूर मिल जाए. वो बार-बार मेरा हालचाल पूछ रहे थे।”

मारिसा ने बताया कि आइसलैंड में उतरकर वो रेड क्रॉस होटल में आइसोलेट हुईं।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी

यह भी पढ़ें :  योगी सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com