जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है। देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 52,509 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 19,08,255 तक पहुंचा गई है।
अब तक कुल 12,82,216 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 857 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 39,795 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 फीसदी है वहीं दूसरी ओर मृतक दर में गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 2.09 फीसदी है।
यह भी पढ़े: 5 अगस्त अब राममंदिर संघर्ष यात्रा की अंतिम तारीख
देश में लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में चार अगस्त तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच हो चुकी थी, जिनमें से 6,19,652 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।
इधर उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें।
कुछ दिन पहले ही बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद पूरा परिवार होम क्वारंटाइन हो गया था।
इससे पहले राज्य के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह को संक्रमण की पुष्टि हुई। योगी सरकार के अब तक आठ मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बीते महीने खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। तिवारी से पहले योगी सरकार के कई अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
इस बीच कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आए थे। अस्पताल ने उन्हें घर पर खुद को आइसोलेट करने और अगले 7 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है।
भारत की कम से कम आधी आबादी कोरोना के चलते इस समय विभिन्न प्रकार के लॉकडाउन में है। पिछले कुछ दिनों में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूर्ण, आंशिक या सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है।
उधर, वैश्विक महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 51,603 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 28 लाख का आंकड़ा पार कर 28,01,921 हो गयी है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 1154 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 95 हजार के आंकड़े को पार कर 95,819 पहुंच गयी है।