Friday - 25 October 2024 - 7:34 PM

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में कितने नए केस ?

  • पिछले 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस
  • 1.51 लाख मरीज ठीक हुए
  • दिल्ली में केस 13% घटे
  • महाराष्ट्र में कोविड-19 के 41,327 नए मामले
  • दिल्ली में कोरोना के 18,286 नए केस

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत तेज़ हो गई है। अब देश में करीब दो लाख लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान 70 फीसदी तेज़ी से फैल रहा है।

अब यह ज़रूरी नहीं है कि किसी संक्रमित के सम्पर्क में आने से ही यह संक्रमण होने की सम्भावना हो क्योंकि ओमिक्रान हवा में फैल चुका है। इससे बचाव का सिर्फ एक ही साधन है मास्क।

यह भी पढ़ें :  …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली

यह भी पढ़ें :  यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ? 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा

भारत में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो गई है। हर दिन इसके आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89नए केस सामने आए हैं जबकि 385 लोगों ने दम तोड़ा है। दूसरी ओर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 8 हजार 209 मामले सामने आ चुके हैं।अब तक कुल 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

दिल्ली में कोरोना के 18,286 नए केस मिले है। दिल्ली में कोरोना के मामलों तेज़ी से आई बढ़ोत्तरी के बाद अब चिंता की बात यह है कि अब मौतों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ने लगा है।

दिल्ली में दिसम्बर के आख़री सप्ताह से लेकर शुरुआती जनवरी के बीच 70 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इन मरने वालों में से ज़्यादातर कैंसर, लीवर या फिर दिल की बीमारियों से पहले से जूझ रहे थे।

इन आंकड़ों को देखने के बाद दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को यह निर्देश जारी किया है कि कोविड मरीजों को भर्ती किये जाने के मामले में प्रोटोकाल का पालन करने के साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का विश्लेषण ज़रूर किया जाए।

अस्पतालों से कहा गया है कि अगर कोविड पॉजिटिव मरीज़ अस्पताल में लाया जाता है तो सबसे पहले यह पता कर लिया जाए कि वह पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से तो नहीं जूझ रहा है. ऐसे मरीजों की अस्पतालों में विशेष देखभाल की जाए।

यह भी पढ़ें : चीन को देश की सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ सौंपने वाले पत्रकार की सम्पत्ति जब्त

यह भी पढ़ें : इस काल रिकार्डिंग ने 24 घंटे में ही सुलझा दिया डबल मर्डर केस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com