Tuesday - 5 November 2024 - 3:43 AM

कोरोना के मार से कराह उठा शेयर बाजार, 1 घंटे में डूब गए 10 लाख करोड़ रुपये

न्यूज डेस्क

कोरोना के कहर से पूरी दुनिया कराह रही है। दुनिया भर के शेयर बाजारों पर कोरोना का कहर जारी है। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर कोरोना का असर दिखा। कोरोना का प्रकोप शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सोमवार को बहुत भारी पड़ा। शेयर बाजार की भारी गिरावट की वजह से कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।

मालूम हो कि कोरोना की वजह से सोमवार को पूरे एशियाई बाजार में भारी गिरावट आई। सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद जब सेंसेक्स 10 फीसदी यानी 2991 अंक टूटकर 26,924 तक पहुंच गया तो इसके बाद एनएसई और बीएसई दोनों में ट्रेडिंग रोक दी गई। लोअर सर्किट लगा दिया गया और कारोबार 1 घंटे के लिए रोक दिया गया।

बता दें कि जब लोअर सर्किट लगता है तो कुछ देर के लिए ट्रेडिंग रोक दी जाती है।

सोमवार सुबह 9.40 बजे तक सेंसेक्स 2775 अंक टूटकर 27,140 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी थोड़ी ही देर में 7,941 तक पहुंच गया। करीब 860 शेयरों में गिरावट है, सिर्फ 90 शेयरों में तेजी देखी गई।सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में थे।

सोमवार को शेयर बाजार खुलने के बाद कोरोना वायरस का कहर समूचे एशियाई शेयर बाजारों में दिखा। दुनिया के कई देशों द्वारा दिए गए राहत पैकेज से बाजारों को कोई सहारा नहीं मिला है और निवेशकों की बेचैनी बरकरार है। निवेशकों का नेगेटिव मूड इस वजह से और हावी हो गया क्योंकि एक लाख करोड़ डॉलर के इमरजेंसी आ​​र्थिक  पैकेज पर अमेरिकी सांसदों में सहमति नहीं बन पाई है।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस LIVE : संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 417

मालूम हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण 186 देशों में पहुंच गया है। दुनिया भर में तीन लाख तीस हजार से ज़्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है तो वहीं मरने वालों की संख्या 14, 600 हजार के पार हो गई है। अब तक इस बीमारी से करीब 98 हजार लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं।

दरअसल कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जहां संक्रमण ज्यादा है उन देशों ने लॉकडाउन कर दिया है। इसकी वजह से दर्जनों देशों में कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है, जिसकी वजह से मंदी की आशंका गहराने लगी है।

ये भी पढ़े : लॉकडाउन : क्या बंद और क्या रहेगा खुला

न्यूजीलैंड में चार सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिसकी वजह से वेलिंग्टन शेयर बाजार 9.3 फीसदी टूट गया।

हांगकांग का हैंगशेंग इंडेक्स करीब 3.7 फीसदी टूट गया और चीन का शंघाई इंडेक्स 2.5 फीसदी टूटा है। ताइवान के शेयर बाजार में भी 2.8 फीसदी की गिरावट आई है। सिंगापुर का शेयर बाजार तो 7.5 फीसदी टूट गया।

सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स के शेयरों की हालत

इसके पहले शुक्रवार को भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी उतार-चढ़ाव के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक मजबूत हो गया। इसी तरह, निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की तेजी रही, लेकिन कारोबार के 20 मिनट के भीतर बाजार ने बढ़त भी गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे।

ये भी पढ़े : आखिर क्यों रूस कोरोना के बारे में फैला रहा है झूठ? 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com