Wednesday - 30 October 2024 - 12:47 AM

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना का कहर

  • राजधानी में पहली बार मिले कोरोना के 23 पॉजीटिव, 40 हुई मरीजों की संख्या
  • स्वास्थ्य विभाग के 8 अफसर सहित १५ की रिपोर्ट भी पॉजीटिव
  • मरीजों की संख्या बढकर हुई 27

भोपाल ब्यूरो

राजधानी में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। रविवार को शहर में 23 नए पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है। यह पहली बार है जब शहर में इतने मरीज एक साथ मिले है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमितों में आठ स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी शामिल हैं। इन मरीजों के साथ शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

रविवार को आई रिपोर्ट में संयुक्त संचालक (अस्पताल प्रशासन) उपेन्द्र दुबे , उप संचालक (एनवीबीसीडी) डॉ. सौरभ पुरोहित, उप संचालक (आईडीएसपी) प्रमोद गोयल, अपर संचालक कैलाश बुंदेला, उप संचालक डॉ हिमांशु जैसवार के साथ उप संचालक डॉ कौशल, कीट विज्ञानी डॉ सतेन्द्र पांडे, विश फाउंडेशन के एडवाजर नरेन्द्र जायसवाल पॉजीटिव पाए गए है। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग में बाबू राजकुमार गर्ग, जे विजय कुमार के ड्रायवर नरेश खटीक शामिल हैं।

इनकी रिपोर्ट आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। खास तौर पर इन अफ सरों से साथ काम करने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एकसाथ इतने पॉजीटिव आने के बाद अब इनके आवास क्षेत्र को कंटेटमेंट ऐरिया घोषित किया जाएगा।

एक नाबालिग सहित 13 जमाती पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अलावा पॉजीटिव आने वाले वालों में 13 जमाती भी शामिल हैं। इनमे एक 15 साल का बच्चा अब्दुल्लाह भी पॉजीटिव है। उमरुद्दीन(40), अलाउदीन (60), नवाज(28), अजादुल इस्लाम(28), गुफरान(37), ममनून(27), इरफान खान (31), शाद आलम (20), शमाल शाद (20), उमर दर्ज(35), मो.साहिल (22), अब्दुल इस्लाम(28) की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com