जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों ने शनिवार को एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। शनिवार को कोरोना वायरस के देशभर में 62 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल में सबसे ज्यादा है।
पिछले पांच महीनों में कोरोना के इतने ज्यादा मामले नहीं देखे गए थे। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी साढ़े चार लाख को पार कर गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 291 लोगों ने दम तोड़ा है।
शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 9 हजार 23 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटों में 30,386 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के ऐक्टिव मरीजों में 31 हजार 581 नए मामले जुड़ गए हैं। वहीं, भारत में अभी कोरोना से रिकवरी की दर 94.85 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23 करोड़ 97 लाख 69 हजार 553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 64 हजार 915 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
अबतक देश में कोरोना की वजह से 1 लाख 61 हजार 240 लोगों ने जान गवाई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 है। वहीं, 5,81,09,773 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।