- देश में बेकाबू कोरोना के आज 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
- ओमिक्रोन से 3623 लोग संक्रमित
- वहीं, 327 लोगों की मौत हो गई
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। देश में शनिवार को बीते 24 घंटे में 1 लाख 40 हजार से अधिक नये मामले मिले। फिलहाल सात महीनों के बाद लगातार तीसरे दिन नए मामले 1 लाख से अधिक मिले हैं।
शनिवार देर रात 1 लाख 59 हजार नए केस मिले थे जबकि ओमिक्रोन से 3623 लोग संक्रमित मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार देर रात 1,41,525 नए केस मिले थे, जबकि दो छोटे राज्यों का डेटा आना बाकी था। शनिवार को वहीं, 327 लोगों की मौत हो गई।
इतना ही नहीं इनमें से 4 दिन ऐसे थे, जब कोरोना के नए मामलों की ग्रोथ 40 फीसदी से ज्यादा की रही। इसके अलावा दो दिन ऐसे भी रहे हैं, जब नए मामलों का आंकड़ा बीते कल के मुकाबले 55 फीसदी तक अधिक रहे।
यह भी पढ़ें : WHO की चेतावनी, ‘कोरोना संक्रमण की सूनामी’ को हल्के में न लें
यह भी पढ़ें : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के मिले 1.17 लाख नये मामले
यह भी पढ़ें : गोवा : चुनाव से पहले BJP सरकार ने कांग्रेस विधायक को दिया आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की माने तो देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 जा पहुंची है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
वहीं कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 41,434 मिले हैं। यह आंकड़ा बीते 238 दिनों में सबसे अधिक है। इससे साफ है कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक के लेवल तक नए केसों का आंकड़ा अब पहुंचने लगा है जबकि 13 रोगियों की मौत हो गई। मुंबई में 20,318 नए केस एक ही दिन में मिले हैं, जो कोरोना की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें : आज़म की ज़मानत रद्द कराकर सपा को बड़ा झटका देने की कोशिश में है सरकार
यह भी पढ़ें : अखिलेश के दांव से दबाव में आ रही है भाजपा!
यह भी पढ़ें : अमेरिका जैसा ट्रेंड रहा तो भारत में हर दिन मिल सकता हैं 30 लाख नए कोरोना केस : रिपोर्ट