जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का असर है पर सबसे ज्यादा अमेरिका में है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 87 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल मौतों का यह सिलसिला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं अमेरिका के एक संस्थान ने पूर्वानुमान लगाया है कि कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें साल के अंत तक चार लाख के पार पहुंच सकती हैं।
अमेरिका पिछले छह माह से कोरोना महामारी का तांडव झेल रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ट्रंप सरकार ने बहुत कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। इसीलिए राष्ट्रपति ट्रंप विरोधी पक्ष के निशाने पर हैं।
फिलहाल अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आने वाले समय में भी ऐसी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है कि कोरोना संक्रमण खत्म हो जायेगा। वर्तमान हालात को देखते हुए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य संस्थान के एक पूर्वानुमान के अनुसार, अमरीका में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें साल के अंत तक चार लाख के पार पहुंच सकती हैं। यह संख्या अमरीका में मौजूदा मृतकों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है।
इस अनुमान में कहा गया है कि आने वाले समय में दिसंबर महीने में देश में हर रोज तीन हजार से अधिक मौतें हो सकती हैं।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मरने वालों की संख्या को तीस फीसदी तक घटाया जा सकता है अगर अमरीकी मास्क पहनने के नियम को गंभीरता से लेने लगें, लेकिन अमरीका में एक बड़ा वर्ग है जो मास्क का विरोध कर रहा है।\
यह भी पढ़ें : बिहार एनडीए : लोजपा का यह विज्ञापन क्या इशारा कर रहा है?
यह भी पढ़ें : एक सवारी के लिए 535 किमी दौड़ी राजधानी एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें : जेएनयू : ABVP पर AISA नेता ने क्या आरोप लगाया?
मौजूदा समय में आईएचएमई मॉडल से अमरीका में मृत्युदर निकाली जाती है। इस मॉडल को व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स द्वारा तैयार किया गया है। लेकिन अगर एहतियात पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आने वाले समय में मरने वालों की संख्या प्रतिदिन की संख्या का तीन गुना होगी।
अमरीका में औसतन हर रोज 850 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो रही है। अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण 61 लाख 87 हजार से अधिक हैं। यहां अब तक एक लाख 87 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर दो करोड़ 64 लाख से अधिक हो गए है तो संक्रमण से अब तक आठ लाख 71 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के मिलते रिकार्ड आंकड़ों के बाद कितने सजग हैं हम
यह भी पढ़ें : ज़रा सी गलती ने डाक्टर को पहुंचा दिया जेल और हुआ बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : अंधेरी सुरंग में कांग्रेस