Tuesday - 29 October 2024 - 3:33 PM

कोरोना :15 दिन में ही तबाह हो गया परिवार, मां समेत पांच बेटों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में कहर बरपाने वाला कोरोना देश में भी अपना कहर बरपा रहा है। आंकड़े बढऩे के साथ-साथ मरने वालों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले आंकड़ा 28 हजार से अधिक हो गया है।

कोरोना वायरस कितना खतरनाक है इसका नजारा अस्पतालों में दिख रहा है।  झारखंड में तो कोरोना महामारी के कहर से एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह तबाह हो गया। कोरोना संक्रमण से एक ही परिवार में एक के बाद एक 6 सदस्यों की मौत हो चुकी है। पहले मां की मौत हुई और फिर उसके बाद उनके पांच बेटों की एक के बाद एक की मौत हुई।

ये भी पढ़े:   कारोबारियों का गेम प्लान तो नहीं है कोरोना ?

ये भी पढ़े:  सचिन पायलट को लेकर उमर और भूपेश बघेल क्यों भिड़े?

ये भी पढ़े: ब्यूबोनिक प्लेग: मानव इतिहास में सबसे खतरनाक संक्रामक महामारी 

सिर्फ 15 दिनों में ही इस परिवार के छठे सदस्य की मौत हो गई। मृतक महिला के एक और बेटे के अलावा परिवार के कई अन्य सदस्यों की भी तबीयत खराब बताई जा रही है। देश में अपनी तरह का संभवत: यह अकेली मनहूस घटना है, जिसमें कोरोना से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

यह मामला धनबाद के कतरास इलाके का है। सोमवार को रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार के छठे सदस्य की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई।

सबसे पहली मौत चार जुलाई को हुई। 88 वर्षीय मां का निधन बोकारो के एक नर्सिंग होम में हुआ। शव की जांच से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थी। उसके बाद उनके एक बेटे की मौत रांची के रिम्स कोविड अस्पताल में हो गई। कुछ दिन बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

ये भी पढ़े:  सियासत की गुदड़ी के लाल थे लाल जी टंडन

ये भी पढ़े:  जेफ बेजोस ने एक दिन में कैसे कमाए 13 अरब डॉलर?

ये भी पढ़े: कोरोना का कहर : अब ये कंपनी करेगी कर्मचारियों की छंटनी

मौत का तांडव यहीं नहीं रुका, तीसरा बेटा धनबाद के एक निजी क्वारंटीन सेंटर में भर्ती था, वहीं एकाएक तबीयत ऐसी बिगड़ी और उसकी भी मौत हो गई। उनके ड्राइवर उन्हें पीएमसीएच ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

16 जुलाई को चौथे बेटे का भी टीमएच जमशेदपुर में कैंसर बीमारी के इलाज के दौरान निधन हो गया। पांचवां बेटा भी धनबाद के कोविड अस्पताल में रेफर करने के बाद रिम्स रांची में भर्ती था, जहां सोमवार को उसने अंतिम सांस ली। इसी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला और उसके पांच बेटों की मौत हो गई है। वहीं, परिवार के कई और सदस्यों का भी इलाज चल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com