Saturday - 26 October 2024 - 6:11 PM

UP में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में 35156 नए मामले, 258 की मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर और बढ़ गया है। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में रिकॉर्ड 298 लोगों की मौत हो गई। 35156 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले बुधवार को 29824 नए मरीज मिले थे और 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 298 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12241 हो गई है।

ये भी पढ़े:हिंदी को बेचैन कर गए कुंवर

ये भी पढ़े: जीवनरक्षक चीजों की कालाबाजारी करने वालों की जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम

File

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 35156 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इस अवधि में 25613 मरीज ठीक भी हुए हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 309237 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक कुल 1217955 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 896477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 225000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

ये भी पढ़े:कोर्ट का केंद्र से सवाल- एमपी को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, दिल्ली को कम क्यों?

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन का लॉकडाउन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com