जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हर कोई अपने बाहर फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए लगा हुआ है। इसके लिए कोई फ्लाइट बुक करा रहा है तो कुछ और। इस बीच मुंबई की रहने वाली दीपिका सिंह ने दिल्ली में फंसे पालतू जानवर को उनके मालिकों से मिलाने के लिए एक निजी जेट बुक कराया है।
25 वर्षीय दीपिका ने जो निजी जेट बुक कराया है वो जून के बीच में दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। इसके लिए कुल खर्च 9.6 लाख रूपये आया है। यानी एक सीट के लिए 1.6 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर दीपिका ने बताया कि, ‘अभी तक चार लोगों ने इस विमान से अपने पालतू जानवरों को घर लाने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। कोशिश है कि दो और ऐसे लोग मिल जाएं जिससे सभी पर आने वाला खर्च कम हो जाए। और अगर ऐसा नहीं होता तो चार सीटों का खर्च और बढ़ जाएगा।’
दीपिका ने बताया कि ऐसा ख्याल उन्हें तब आया जब वे अपने रिश्तेदारों के लिए दिल्ली से एक विमान की व्यवस्था करने में लगी थीं उस समय उनमें से कुछ ने पालतू जानवरों के साथ आने से मना मना कर दिया। इसके बाद दीपिका के दिमाग में आइडिया आया कि जानवरों को भी अपने परिवार से मिलने का हक है।
दीपिका ने कहा, ‘कुछ लोग अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना चाहते थे लेकिन दूसरों ने मना कर दिया। इसलिए मैंने पालतू जानवरों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करने का फैसला लिया।’ इसके लिए मैंने एक चार्टर्ड विमान बुक कराया है। इसमें कुत्ते, बिल्ली, चिड़ियां और अन्य पालतू जानवरों के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : यूपी : टीचर ने 13 महीने में कैसे कमाए एक करोड़ रुपये
ये भी पढ़े : …आखिर किसानों पर क्यों आग बबूला हो गए दरोगा, देखें वीडियो
ये भी पढ़े : कोरोना वायरस : स्पेन के करीब पहुंचा भारत
ये विमान छह सीट का है इसके लिए दीपिका ने एक निजी जेट कपंनी एक्रीशन एविएशन से संपर्क किया। इसकी एक सीट की कीमत 1.6 लाख रुपये है। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक निजी जेट कंपनी से संपर्क किया और वे जानवरों को विमान के जरिए भेजने के लिए तैयार हो गए।’
वहीं इस मामलें में एक्रीशन एविएशन के मालिक राहुल मुच्छल का कहना है कि वैश्विक महामारी के चलते पालतू जानवरों और उनके संचालकों के लिए उचित सावधानी और सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। विमान में बैठाने से पहले जानवरों का मेडिकल परीक्षण होगा और उन्हें पिंजरों में रखा जाएगा। यदि विमान से संभव नहीं हो सका तो जानवरों को कार्गो जहाज के जरिए भेजा जाएगा।